गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण समाप्त होने के बाद दूसरा चरण की के लिए जमकर रैलिया की जा रही हैं. आरोप और प्रत्यारोप की दौर भी खुब चल रहा है. अब लालूप्रसाद यादव भी इस चुनाव में कूद गये ट्वीट के जरिये.
लालू प्रसाद ने PM पर तंज कसते हुए, उनके(मोदी) उसी भाषण पर व्यंग्य किया और कहा कि, जब भी चुनाव आता है, मोदी को पाकिस्तान क्यों याद आ जाता है.
लालू ने अलग अलग ट्वीट करते हुए कम शब्दों में मोदी पर तंज कसते हुए, कई ट्वीट किया.
- जनता को चाहिए भात, वो खिलाते है बात.
जनता को चाहिए भात, वो खिलाते है बात
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017
- नर्वसनेस तो बिहार से भी भयंकर है. कुछो भी बोले जा रहे है.
नर्वसनेस तो बिहार से भी भयंकर है। कुछो भी बोले जा रहे है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 11, 2017
- मेरे को ये कहा, मेरे को वो कहा। तेरे से ना कह मेरे से कहा। हाहाहाहा….
मेरे को ये कहा, मेरे को वो कहा।
तेरे से ना कह मेरे से कहा। हाहाहाहा….— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 10, 2017
- गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है??
गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है??
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 10, 2017
- उद्योगपतियों मत भूलों, चरमपंथ से उद्योग धंधे भी ठप्प होते है।ज़्यादा वंदना ठीक नहीं!
उद्योगपतियों मत भूलों, चरमपंथ से उद्योग धंधे भी ठप्प होते है।ज़्यादा वंदना ठीक नहीं!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 9, 2017
- ज्यादा प्रचार, काम कम भाषण अपार, राशन ख़त्म.
ज्यादा प्रचार, काम कम
भाषण अपार, राशन ख़त्म— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 9, 2017
- गुजरात वालों याद रखना, “कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है”. गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है। सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो.
गुजरात वालों याद रखना, “कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है”। गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है। सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017
- मैं मेरे परम प्यारे “राम” से वोट नहीं माँगता बल्कि उस पालनहार से अमन में सुख-शांति,समृद्धि और ख़ुशहाली की प्रार्थना करता हूँ.
मैं मेरे परम प्यारे “राम” से वोट नहीं माँगता बल्कि उस पालनहार से अमन में सुख-शांति,समृद्धि और ख़ुशहाली की प्रार्थना करता हूँ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017
- मेरा राम मेरे हदय में सदैव मेरे अंग-संग रहता है। मैं उन्हें मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे और चर्च में नहीं खोजता.
मेरा राम मेरे हदय में सदैव मेरे अंग-संग रहता है। मैं उन्हें मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे और चर्च में नहीं खोजता।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017
- डूबते को “राम” का सहारा, तिनका पुराना हो गया.
डूबते को “राम” का सहारा, तिनका पुराना हो गया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 7, 2017
- इस देश में राजनीतिक मर्यादा, भाषा और व्याकरण को सिर्फ़ और सिर्फ़ एक व्यक्ति ने तार-तार एवं तहस-नहस किया है.
इस देश में राजनीतिक मर्यादा, भाषा और व्याकरण को सिर्फ़ और सिर्फ़ एक व्यक्ति ने तार-तार एवं तहस-नहस किया है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 7, 2017
- कहाँ है विकासवा? कोई ढूँढ कर लाओ रे!
कहाँ है विकासवा? कोई ढूँढ कर लाओ रे!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 7, 2017
- बिहार चुनाव में ई लोग गाय और पाकिस्तान को खोज कर लाए थे और अब गुजरात में 800-900 साल पहले गढ़े मुर्दों को।मतलब हालात वही है और हाल भी वही होने वाला है.
बिहार चुनाव में ई लोग गाय और पाकिस्तान को खोज कर लाए थे और अब गुजरात में 800-900 साल पहले गढ़े मुर्दों को।मतलब हालात वही है और हाल भी वही होने वाला है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 6, 2017
- वह बिना बुलाए ही पाकिस्तान चले गये, उन्होंने ISI जैसी शातिर एजेंसी को पठानकोट जैसे संवेदनशील इलाके में आने दिया. और पाकिस्तानी PM को oath ceremony में बुलाया और उनको उदारता से भेंट दी. फिर भी पाकिस्तान बुरा है. यदि आप पाकिस्तान इतनी ही नफ़रत करते हैं तो क्यों ना आप पाकिस्तान से most favoured देश का दर्जा खत्म कर लेते?
He goes uninvited to Pakistan,allows it’s notorious agency ISI to picnic in our sensitive Pathankot airbase, calls Pakistan PM in oath ceremony, gifts him generously still Pakistan is bad.If you hate Pakistan then Why don’t you end Most Favoured Nation status given to Pakistan?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 11, 2017
क्या कहा था PM
गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस नेताओं पर पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि , कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि मणिशंकर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई. ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा. ये एक गंभीर मामला है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है ?
प्रधानमंत्री ने अपनी बात को आगे कहा कि , पाकिस्तान सेना के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल अशरद रफीक, कहते हैं कि गुजरात में अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपोर्ट करना चाहिए.