0

दीपिका पादुकोण को धमकी, मिला बरखा और शेहला का साथ

Share
Avatar

पदमावती फ़िल्म पर हो रहे विवाद दीपिका पादुकोण को दी जा रही धमकियों ने एक बार फिर उस बहस को छेड़ दिया है , कि आखिर दक्षिणपंथी ताक़तें कब तक देश में उत्पात मचाते रहेंगी. कब तक देश का मीडिया इन सांप्रदायिक ताक़तों के हाथ मज़बूत करता रहेगा. इस पूरे विरोध की कमान संभाल रहे राजपूत संगठन करणी सेना ने फ़िल्म में महारानी पदमावती का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को नुकसान पहुँचाने की धमकीदी है, दीपिका को नाक काटने की भी धमकी मिली है. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है.


इस पूरे केस को सांप्रदायिक रंग देने की भर पूर कोशिश की जा रही है,राजनीतिक बयानबाजी भी चालू हो चुकी है. भाजपा पूरी तरह से दक्षिणपंथी ताक़तों के साथ मज़बूती से खड़ी नज़र आ रही है. इसी सिलसिले में पत्रकार बरखा दत्त ने ट्वीट करते हुए कहा कि “ दीपिका पादुकोण के ऊपर किये जा रहे हमले और दक्षिणपंथियों के द्वारा उन्हें अपाहिज बनाने की दी गई धमकी इग्नोर करने लायक नहीं है. याद रहे कि इन दक्षिणपंथियों को मीडिया ने ही अपनी गलती से चढ़ाया है. ये गुंडे और इनकी धमकियाँ इस लायक नहीं हैं कि इन्हें प्राईम टाईम पर जगह दिया जाए.
बरखा के इस ट्वीट को मेंशन करते हुए एक्टिविस्ट एवं जेएनयू की रिसर्च स्कॉलर शहला राशिद ने ट्वीट करते हुए कहा कि – इन्ही तथाकथित दक्षिणपंथियों ने गौरी लंकेश को मारा. मीडिया को इन्हें एक्सपोज़ करना चाहिए. कि कैसे सरकारें इन दक्षिणपंथियों को संरक्षण दे रही हैं. अब ये दक्षिणपंथी यूपी में मुख्यमंत्री है. भाजपा में केन्द्रीय प्रवक्ता हैं, और साध्वी निरंजन ज्योति जैसे लोग केन्द्रीय मंत्री भी हैं.


बरखा के इस ट्वीट को जब शेहला ने मेंशन करके ट्वीट किया तो शेहला और बरखा के रिप्लाई में कुछ अच्छे तो  कुछ विरोध में ट्वीट आये. पर तब अति हो गयी, जब शहला को पाकिस्तानी और अन्य नामों से संबोधित कर ट्रोल किया जाने लगा .
ञात हो, कि ये पहली बार नहीं है. जब किसी कलाकार को धमकी दी गयी हो. पूर्व में देखा गया है, कि कलाकार,खिलाड़ी, समाजसेवी एवं अन्य एक्टिविस्ट को भी जान से मारने की धमकियां दी गयीं. कुछ को तो धमकी देने के बाद मार भी दिया गया. सहमति और असहमति अपनी जगह है. आखिर सवाल ये है, कि कब तक दक्षिणपंथी ताकतों को झेलेगा देश.