0

गुजरात – पहले चरण में 68 प्रतिशत वोटिंग

Share

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पहली बार ईवीएम के साथ वोट वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन (वीवीपैट) का उपयोग किया गया है. पहले चरण के मतदान के लिए कुल  24,689 बूथ बनाए गए.
गुजरात में लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण समाप्त हो गया और  गुजरात विधानसभा  चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुवा. इस बीच कई पोलिंग बूथ पर इवीएम के खराब और  ब्‍लूटूथ से कनेक्‍ट करने की शिकायत भी आयी है. शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग की टीम जांच के लिए भी गई है.
पहले चरण के मतदान में भाजपा ने सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, ऑल इंडिया हिंदुस्तान पार्टी ने 48 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के 30, शिवसेना के 25 और आम आदमी पार्टी के 21 उम्मीदवार पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.
कच्छ, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच , सूरत, तापी, डांग नवसारी व वलसाड जिलों मतदान हुवा.