मैं ज्यादा तो फतवें का मतलब समझता नहीं. शायद फ़तवा मुस्लिम धर्म में, कुछ ही आधिकारिक मौलवी ही जारी कर सकते है, पर आजकल देश में कोई भी मौलाना उठखड़ा होता है और कुछ भी धर्म से जोड़कर फ़तवा दे देता है. देश में धार्मिक असहिष्णुता चरम पर है. चाहे उस तरफ के हो या उस तरफ के कोई तथाकथित धमकी भरे ‘फतवे’ जारी करता है, तो कोई फोर्स्ड गौसेवा. हालांकि तकनिकी रूप से वो केवल धमकी ही है, फतवे से दूर दूर तक सम्बन्ध नहीं है. ऐसा ही मामला सामने आया है राफिया नाज का. जिनको योग करने मात्र भर से ही ये धमकियों वाला फतवा(जो फतवा है नहीं वैसे) जारी कर दिया. मौत की धमकी दी जा रही है. ये लोकतंत्र है, मजाक मत बनाइए.
पूरा मामला ये है कि रांची में रहने वाली योग टीचर राफिया नाज को योग सिखाने के कारण जान से मारने की धमकी मिली है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राफिया नाज रांची में योग सिखाती हैं और उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है. रफिया ने योग में अच्छे प्रदर्शन से कई मैडल भी है.
Jharkhand: A fatwa has been issued against Yoga teacher Rafia Naaz in Ranchi for teaching Yoga pic.twitter.com/7SbrO5pVMB
— ANI (@ANI) November 9, 2017
राफिया ने एअनाई को बताया कि उन्हें कई धमकियां मिली हैं लेकिन वे इन धमकियों से डरने वाली नहीं और ताउम्र योग करती रहेंगी. उन्होंने सुरक्षा प्रदान करने के लिए झारखण्ड सरकार को भी थैंक्स कहा.
I have received a lot of threats, I am thankful to the State Govt for providing security. I will not be scared and will continue with what I am doing: Rafia Naaz,Yoga Teacher pic.twitter.com/nSvLjVl1gI
— ANI (@ANI) November 9, 2017
राफिया तब चर्चा में आईं जब रामदेव के एक कार्यक्रम में मंच साझा किया. और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. खबरों के मुताबिक राफिया को योगाभ्यास कंटिन्यू करने पर बुरा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी मिली है.
झारखंड पुलिस ने राफिया की सुरक्षा में एक पुरुष और एक महिला बॉडीगार्ड तैनात कर दिए है. राफिया रांची में एम.कॉम. की पढ़ाई करती हैं. उसे मिल रही धमकियों से उसके माता-पिता चकित है.
राफिया को मुसलमानों के साथ ही हिन्दुओं से भी शिकायत है. राफिया ने कहा, “मुझे दोनों समुदायों से शिकायत है। एक तरफ मुझसे योग न सिखाने के लिए कहा जा रहा है तो दूसरी तरफ लोग मुझे नाम बदलने की सलाह दे रहे हैं ताकि मुझसे योग सीखने में किसी को झिझक न हो.”
लोगों में सनक इस हद तक भरी है कि एक तरफ राफिया इंडिया टुडे को लाइव इंटरव्यू दे रही है और दुसरी तरफ कुछ तथाकथित धर्मरक्षक उनके घर के आगे उनको मारने पर तुले है. अरे वो ही धर्म आपको महिलाओं की रक्षा भी सिखाता है. वो भी अमल में लाइए.
#IndiaFirst
I am scared for my family, says Rafia Naaz
More videos at- https://t.co/NounxnP7mg pic.twitter.com/5hEALfnkiK— IndiaToday (@IndiaToday) November 10, 2017
अंत में गौर करने वाली बात ये है कि योग को धर्म से नहीं जोड़े तो बहेतर है. इसके तो वैज्ञानिक तथ्य है कि योग से स्वस्थ रहते है. और अब तो योग को विश्व भी मान रहा है तो इसको धर्म से न जोड़कर अपने स्वास्थ्य से जोड़िये वरना ये धर्मान्धता तो चल ही रही है, आपका भी इस सनकियों की भीड़ में स्वागत है.