0

पाक की तरफ़ से गोलीबारी, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

Share
Avatar

भारत पाकिस्तान की सीमा पर स्थित बालाकोट में पाकिस्तान की तरफ़ से फायरिंग जारी है. पाकिस्तान की तरफ़ से दागे गए मोर्टार में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हो गई है. बालाकोट के देवता गांव में मोहम्मद रमजान के घर पर एक गोला गिरा. इससे घर से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे हैं. वहीं घर की दो बेटियां गंभीर रूप से जख्मी हैं. सीजफायर उल्लंघन में मोहम्मद रमजान और मालका बी (38) के अलावा तीन बच्चे फैजान (13) , रिजवान (9) और मेहरीन की मौत हो गई है.


आपको बता दें कि इससे पहले भी पुंछ जिले में ही नियंत्रण रेखा के पास बसे गांवों और अग्रिम चौकियों पर रात भर गोलाबारी की थी. बालकोट सेक्टर में सीमा पार से देर रात शुरू हुई गोलाबारी दो घंटे से अधिक समय तक चलती रही. उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों ने इस गोलाबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया था.

बढ़ रहे हैं सीज़फायर के मामले

  • 2015 में युद्धविराम उल्लंघन के बस 152
  • मामले हुए थे2016 में 228 बार युद्धविराम उल्लंघन
  • हुआ2017 में करीब 4 गुना ज़्यादा 860 मामले सामने आए

अर्थात पिछले साल से अचानक युद्धविराम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.