महाराष्ट्र में दलित विरोधी हिंसा के बाद देश में राजनीतिक माहौल गर्म है. देश में छोटे से मुद्दे और छोटे से छोटे स्तर के चुनाव पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के दंगे के बाद अब तक चुप्पी साध रखी है. इस चुप्पी पे उनके विरोधी लगातार हमला बोल रहे हैं.
लगभग हर मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने वाले गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी की चुप्पी पर हमला करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि-
जिसने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को मौन प्रधानमंत्री बताया था, वो मोदी जी आजतक एक प्रेस तक नही किया,वो इसलिये कि जनता के सवाल कोइ ईमानदार पत्रकार ना पूछ पाये.अब जबाब देने लायक कुछ किया ही नही.जब जब बड़ी घटना देश में हुई मोदीजी खुद मौन हो गये।क्यो??.
जिसने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को मौन प्रधानमंत्री बताया था,
वो मोदी जी आजतक एक प्रेस तक नही किया,वो इसलिये कि जनता के सवाल कोइ ईमानदार पत्रकार ना पूछ पाये।अब जबाब देने लायक कुछ किया ही नही।जब जब बड़ी घटना देश में हुई मोदीजी खुद मौन हो गये।क्यो??— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 6, 2018
ज्ञात रहे, जब भी देश में को किसी भी प्रकार की ऐसी घटना घटी है तो प्रधानमंत्री ने चुप्पी सादी, चाहे हिन्दू-मुसलमान, दलित या गाय का कोई भी मामला हो.