0

यूपी में चुनाव है, इसलिए मोदी दशहरा मनाने लखनऊ आ रहे हैं – मायावती

Share

लखनऊ : बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा और अपने विरोधी दलों पर ज़बरदस्त हमला बोला है, लखनऊ में आयोजित बसपा की विशाल रैली में मायावती ने अपने सारे विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला, अपार जनसमूह को देख मायावती का चेहरा गदगद नज़र आ  रहा था. मौक़ा था बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित एक रैली का, जिसमे मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर  हमला बोलते हुए उन्होंने उरी हमले में शहीद हुए जवानों का जिक्र किया कि ‘उरी के शहीद जवानों की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है और मोदी लखनऊ में दशहरा मनाने आ रहे हैं। मायावती यहीं नही रुकीं, उन्होंने कहा की भाजपा यूपी चुनाव जीतने के लिए मुख्य मुद्दों से लोगों को हटाकर धर्म के नाम पर बांटकर वोट लेना चाहती है !
मायावती ने कहा कि इसके इलावा ये भी हो सकता है कि इसी चुनावी स्वार्थ में नरेंद्र मोदी दीवाली भी उत्तर प्रदेश में आकर मनाएं। जवानों की शहादत को याद करते हुए और उनके परिवार वालों के दुख को अपना समझकर इस बार बीजेपी के लोगों को अपना दशहरा और दीवाली धूमधाम से मनाने की बजाय संजीदगी और सादगी से मनाना चाहिए था।

Exit mobile version