दिल्ली के उपमुख्य मंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को बेस्ट शिक्षा मंत्री के पुरष्कार से सम्मानित किया. सिसोदिया को यह सम्मान एजुकेशनल थिंक टैंक द्वारा आयोजित पांचवी एस्टेट के कोन्वोकेशन में दिया गया.
गोरतलब है कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ हैं, सरकारी स्कूलों की शिक्षा स्तर में बदलाव हुआ है और उनकी इमारते और सुविधाओं में भी काफी विकास हुआ हैं, यहाँ तक कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी प्रसंशा हो रही है.
मनीष सिसोदिया ने अवार्ड मिलने की ख़ुशी ट्वीट के जरिये फोटो साझा करते हुए लिखा कि “पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उनके 83 वें जन्मदिन पर बेस्ट शिक्षा मंत्री का अवार्ड मिलने पर सम्मान महसूस हो रहा हैं ” और उनको जन्मदिन पर बधाई दी.
Honored to receive the special award 'Finest Education Minister'
from @CitiznMukherjee (Hon'ble Ex-President Of India) on the special occasion of his 83rd birthday.I wish many many happy returns of the day to him! pic.twitter.com/lFZ1xNqEwp
— Manish Sisodia (@msisodia) December 11, 2017
कुमार विश्वास और अरविन्द केजरीवाल ने दी बधाई
सिसोदिया ने जैसे ही ट्वीट कर अवार्ड मिलने की खुशी को साझा किया, देश के मशहूर युवा कवि ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री को अवार्ड मिलने की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘अवार्ड मिलने के लिए आपको (सिसोदिया) को बधाई। ये हम ही कर सकते हैं।’
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/940158209565769729
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘बधाई मनीष, आप इसे प्रणव दा जैसे गणमान्य व्यक्ति से डीजर्व करते है.’
Congratulations Manish. V well deserved award and recd from the most appropriate person https://t.co/QKJchb74Lt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 11, 2017