मध्य प्रदेश चुनाव 2023: कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी समेत करीब एक दर्जन भाजपा नेता कांग्रेस में हुए शामिल

Share

भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के कोलारस से विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ( Kolaras MLA Virendra Raghuwanshi ) सहित करीब आधा दर्जन भाजपा नेता शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Kamal nath) की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। बदनावर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत, भाजपा नेता चंद्र भूषण बुंदेला (गुड्डू भीया) और प्रभुदयाल खटीक भी कांग्रेस में शामिल हो गए।

कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर कटनी से छेदीलाल पांडेय शिवम पांडेय, अरविंद धाकड़ शिवपुरी, अंशु रघुवंशी गुना, केशव यादव भिंड और भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भतीजे आशीष अग्रवाल गोलू, महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम सहित अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पूर्व स्पीकर के भाई ने छोड़ी भाजपा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई और पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा ( Girijashanker sharma Hoshankgabad ) ने शुक्रवार को नर्मदापुरम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा से खुश नहीं हैं लेकिन किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वह अपने भाई का समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने भाई के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे।

रघुवंशी ने सिंधिया को ठहराया जिम्मेदार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका देते हुए कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर भ्रष्टाचार और भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गुरुवार को पार्टी छोड़ दी। शिवपुरी के कोलारस से दो बार विधायक रहे वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा में शामिल हुए नए लोगों (2020 में कांग्रेस सरकार को गिराकर भाजपा में आए विधायक) पर पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और निशाना बनाने का आरोप लगाया।

Exit mobile version