गुजरात चुनाव की सरगर्मी के मध्य नजर पीएम मोदी और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी जोरों पर है. लालू यादव भी इस बहस बाजी में जमकर हाथ अजमा रहे है. लालू यादव ने जिम्मा पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर संभाल रखा है. आये दिन लालू कोई न कोई चुटीले अंदाज़ में ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते है.
लालू यादव ने पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए ट्वीट किया कि ‘GST,नोटबंदी,कालाधन,विकास,आदर्श गाँव, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, स्वास्थ्य,शिक्षा,किसान और कृषि पर बात क्यों नहीं कर रहे? सोचिए, समझिए और फ़ैसला करिए। धन्यवाद’
GST,नोटबंदी,कालाधन,विकास,आदर्श गाँव, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, स्वास्थ्य,शिक्षा,किसान और कृषि पर बात क्यों नहीं कर रहे?
सोचिए, समझिए और फ़ैसला करिए। धन्यवाद
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 12, 2017
लालू ने मोदी के ‘सी प्लेन‘ यात्रा पर व्यंग्य भरे अंदाज़ और मजाकिया लहजे में ट्वीट किया कि ‘ज़मीन नहीं रहती तो पानी और आसमाँ ही बचता ना!’
ज़मीन नहीं रहती तो पानी और आसमाँ ही बचता ना!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 12, 2017
मतलब कि पीएम मोदी गुजरात में राजनैतिक जमीन गँवा चुके है और अब हवा और पानी में यात्रा करने लायक बचे है.