0

गुजरात चुनाव के बाद क्या कहते एग्जिट पोल्स के ट्रेंड्स?

Share

गुजरात चुनाव का समापन बड़ी ही गर्मजोशी के साथ हो गया है. आज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में चुनाव हुआ. अब एग्जिट पोल्स के रूझान आना शुरू हो गये हैं. टीवी चैनल्स सर्वे कर रहे हैं और नतीजे दिखा रहे हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं अलग अलग सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने मिलकर गुजरात और हिमाचल दोनों चुनावी राज्यों में सर्वे किया था जिसका परिणाम एग्जिट पोल के माध्यम से जारी किया गया है. हालांकि सभी न्यूज चैनलों और एजेंसियों में सीटों का थोड़ा बहुत अंतर बना हुआ है. सभी एग्जिट पोल की जानकारी जिससे आपको अंतिम परिणामों के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा.
 एग्जिट पोल लाइव अपडेट

  •  एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के मुताबिक उत्तर गुजरात में भाजपा को 49 फीसदी, कांग्रेस 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान, यहां की कुल 53 सीटों में से भाजपा को 32-38, कांग्रेस को 16-22 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
  • इंडिया टीवी के मुताबिक दक्षिण गुजरात में 35 में से भाजपा को 24-30 और कांग्रेस को 6-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

साभार: NDTV

  • एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के मुताबिक दक्षिण गुजरात की 35 सीटों में से भाजपा को 21-27, कांग्रेस को 9 -13 और अन्य को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान.
  • न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी की सरकार। कुल 182 में से बीजेपी को 109, कांग्रेस को 70 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान हैं. -इंडिया टुडे- माई एक्सिस के मुताबिक, हिमाचल में बीजेपी की सरकार. इसके मुताबिक भाजपा को 68 में से 47-55 , कांग्रेस को 3-20 और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
  • आजतक के मुताबिक गुजरात के पहले चरण के मतदान की 182  सीटों में से भाजपा को 99-113 और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिलने का अनुमान है.

साभार: आजतक


 
  • इंडिया टीवी के मुताबिक सौराष्ट्र-कच्छ में भाजपा को 25 से 31, कांग्रेस को 23 से 29 सीटें मिलने की संभावना है.
  • इंडिया टीवी के ही मुताबिक बीजेपी को 104-114 और कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • इंडिया टुडे- माई एक्सिस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है.
  • इंडिया टुडे- माई एक्सिस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 51 फीसदी और कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान.
  • एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक सौराष्ट्र में भाजपा को 34, कांग्रेस को 19 और अन्य को एक मिलने का अनुमान है। यहां कुल 54 सीटे हैं.
Exit mobile version