बॉलीवुड से इंटरनेशनल आइकॉन बनीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का अमेरिकी शो ‘क्वांटिको सीजन 3’ इन दिनों विवादों में हैं. दरअसल ‘क्वांटिको 3’ के एक एपिसोड में आतंकी हमले के पीछे हिंदू राष्ट्रवादियों का हाथ होने की बात कही गई थी.
इसे लेकर जमकर विवाद हुआ और लोगों ने प्रियंका चोपड़ा पर अपनी भड़ास निकाली. मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी है. बता दें, इससे पहले निर्माता भी ‘क्वांटिको’ में हिंदू आतंकवाद से जुड़े सीन के लिए माफी मांग चुके हैं.
I’m extremely saddened and sorry that some sentiments have been hurt by a recent episode of Quantico. That was not and would never be my intention. I sincerely apologise. I'm a proud Indian and that will never change.
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 9, 2018
प्रियंका ने ये भी लिखा, ‘उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और कभी नहीं बदलेगा.’ बता दें, क्वांटिको के तीसरे सीजन ‘द ब्लड ऑफ़ रोमियो’ में दिखाए गए इस सीन का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ. इसमें प्रियंका चोपड़ा को निशाने पर लिया जा रहा था. जिसके बाद क्वांटिको के निर्माताओं ने माफी मांगते हुए ये साफ किया कि इस सब में प्रियंका का कोई हाथ नहीं है.
प्रोड्यूसर्स ने जारी किए माफीनामे में कहा, ‘एबीसी स्टूडियोज और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स क्वांटिको के हालिया एपिसोड को आपत्तिजनक दिखाए जाने पर अपने दर्शकों से माफी मांगते हैं. ये एपिसोड इमोशन्स से भरा है. प्रियंका चोपड़ा ने इस शो को क्रिएट नहीं किया है. न ही शो की कास्टिंग या स्टोरीलाइन में उनका कोई हाथ है.’