0

क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?

Share

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण समाप्त हो गया, लगभग आधे गुजरात में चुनाव का शोरशराबा, चुनावी रैलियां व रोड शो बंद हो गया. इस चुनावी दौर में शोशल मिडिया का प्रचलन खुब रहा.

फाइल फोटो


गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गाँधी ने मोदी से ट्वीट के द्वारा लगातार सवाल पूछते रहे और आरोप भी लगाते रहे हैं. कल राहुल गाँधी ने एक और आरोप लगया.
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर मोदी पर तंज कसा और कहा कि, गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है. मैं केवल इतना पूछूंगा- क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं. तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?


ज्ञात रहे राहुल गाँधी ने इस चुनाव पप्रचार के दौरान मोदी से 10 सवाल किये थे, पर मोदी ने किसी भी चुनावी रैली में या दुसरे कोई प्लेटफोर्म पर उनके सवालों का जबाब नहीं दिया.

Exit mobile version