बिहार के बहुचर्चित चारे घोटाले का फैसला आ ही गया. फैसला रांची की विशेष अदालत ने दिया है. और विरसा मुंडा जेल पहुँच चुके हैं.
रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले में लालू यादव को दोषी करार दिया और 3 जनवरी को होगा सजा का ऐलान होगा. लेकिन 3 जनवरी तक जेल में ही रहना होगा. लालू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
सजा के बाद लालू प्रसाद यादव ने कुछ ट्वीट के जरिये तंज कसा और आरोप लगाये- सिलसिले वार उनके ट्वीट
पहला ट्वीट में लिखा, धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है.
दुसरे ट्वीट में लिखा,झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
ना ज़ोर चलेगा लाठी का
लालू लाल है माटी का।।— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
ये भी पढ़ें-
- चारा घोटाले में लालू यादव दोषी करार
- क्या सही थी 2जी स्पेक्ट्रम पर कपिल सिब्बल की ‘जीरो लॉस’
- यूएन में भारत ने दिया फ़लस्तीन का साथ, येरुशलम मुद्दे पर ट्रंप और इज़राईल को झटका
- क्या “येरुशलम” के मुद्दे पर हुई ‘यूएन वोटिंग’ का असर दिखेगा ?
- क्या धर्म के नाम पर हो रही, हत्याओं के विरोध में आयेंगे धर्मगुरु
- टीवी जो ज़हर बो रहा है, उसका पेड़ ऊग आया है
- संविधान की प्रस्तावना और वर्तमान भारतीय समाज