0

फिर उठी नेपाल को "हिन्दू राष्ट्र" बनाने की मांग

Share

काठमांडू – भारत के पड़ोसी देशों  में अस्थिरता का खतरा हमेशा से बना रहता है, नेपाल व पाकिस्तान इस मामले में सबसे आगे रहते है. नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री व नेपाल के दक्षिणपंथी नेता व राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी प्रमुख कमल थापा ने प्रस्तावित संविधान संशोधन में देश को फ़िर से हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग की है.
थापा ने कहा, “यदि सरकार मधेसी पार्टियों की मांग पूरी करने के इरादे से संविधान संशोधन के लिए कोई विधेयक पेश करती है, तो इस संशोधन विधेयक में धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने और नेपाल को हिन्दू राष्ट्र के रूप में बहाल करने का एक प्रावधान भी शामिल किया जाना चाहिए…”
गौरतलब है कि साल 2006 के जनांदोलन के कुछ समय बाद एक संसदीय घोषणा के ज़रिये नेपाल को धर्मनिरपेक्ष देश में तब्दील कर दिया गया था. थापा ने कहा, लोगों के हित में संविधान संशोधन का कोई भी प्रस्ताव उनकी पार्टी को स्वीकार्य होगा.

Exit mobile version