0

कभी "आप" पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब बनेंगे "आप के सांसद"

Share

आम आदमी पार्टी ने 3 राज्यसभा के लिए आखिरकार लंबे मंथन के बाद अपने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की ओर से यूपी प्रभारी संजय सिंह, CA नारायण दास गुप्ता और कारोबारी सुशील गुप्ता इन तीनों के नाम की मोहर लगा ये ही राज्यसभा जाएंगे.

  • इन तीनों में से संजय सिंह और कारोबारी सुशील गुप्ता का केजरीवाल से पुराना नाता रहा है.
  • अब बात करते हैं सुशील गुप्ता की. सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने से पहले कांग्रेस के साथ थे.
  • 2015 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. इसके अलावा सुशील गुप्ता का एक पोस्टर काफी चर्चा में आया था.

कभी केजरीवाल पर लगाए थे 854 करोड़ की वसूली के आरोप, अब AAP से जाएंगे RS

  • इस पोस्टर में उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया था. सुशील गुप्ता ने इसे वसूली दिवस का नाम दिया था.
  • दरअसल, एक रिपोर्ट में सामने आया था कि केजरीवाल सरकार ने प्रचार-प्रसार के लिए कई करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
  • जिसके खिलाफ सुशील गुप्ता की अगुवाई में अभियान चला था. पोस्टर में लिखा था कि 854 करोड़ रुपए जनता की कमाई, केजरीवाल ने प्रचार में लुटाई.
  • कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे सुशील गुप्ता स्कूल कॉलेज और अस्पताल चलाने के साथ समाज सेवा भी करते हैं. चार बड़े चैरिटेबल हॉस्पिटल चल रहे हैं.
  • सुशील गुप्ता केजरीवाल के समर्थक रहे हैं और समाज में एक साफ छवि रखते हैं. सुशील गुप्ता के नाम का ऐलान करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह 15000 बच्चों को फ्री एजुकेशन दे रहे हैं तो इससे बड़ा काम क्या होगा.