0

कासगंज हिंसा पर पत्रकारों की प्रतिक्रिया ?

Share

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा हुई और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें चन्दन गुप्ता नाम के शख्स की मौत हो गयी और अन्य नौशाद नाम का शख्स घायल हुआ है. यह पूर्णत: लॉ एंड आर्डर का मसला है.

जानिए इस घटना पर क्या कहते है वरिष्ठ पत्रकार 

एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अभिशार शर्मा लिखते है कि ”कासगंज मे भड़की हिंसा के बाद , फिर “हमारे-तुम्हारे” का खेल शुरू कर दिया है राजनीतिक रहनुमाओं ने … सुना है 2019 मे चुनाव होने वाले हैं”


न्यूज़ 24 की पत्रकार साक्षी जोशी लिखती है कि ”कासगंज जल रहा है और बीजेपी सांसद राजवीर सिंह लोगों के बीच पहुँचकर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। योगी जी  कृपया आप इन्हें वहाँ से वापस बुलाएँ। पहली बार देखा है जिस पार्टी की सरकार है उसी पार्टी के सांसद जाकर भीड़ को और भड़का रहे हैं”


एबीपी न्यूज़ के पत्रकार पंकज झा ने ट्वीटर पर लिखा कि ”आपसे गुज़ारिश है संयम से काम लें। किसी का घर, दुकान और मकान जलाने से क्या मिलेगा। आइये हम सब मिल कर कासगंज में शांति के लिए प्रार्थना करें”


पत्रकार समीर अब्बास लिखते है कि ”Kasganj की घटना के बाद साम्प्रदायिकता फैलाने वाली ख़बरों और अफ़वाह से बच कर रहिए। सिर्फ़ Uppolice और UPGovt की तरफ़ से दी जा रही आधिकारिक ख़बरों पर ही भरोसा करें। क्यूँकि पत्रकारों की जमात में शामिल कुछ लोग TV पर अपनी ज़िम्मेदारी को ताक़ पर रख दंगाइयों की तरह बात कर रहे हैं.”