Share

जयललीता की मौत की जांच, शशिकला को जांच कमीशन का समन

by Team TH · December 23, 2017

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को लेकर बवाल जारी है. अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जयललिता का एक वीडियो सामने आने के बाद जांच कमीशन ने जयललिता की सहयोगी शशिकला और हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी को समन जारी किया है.

फाइल फोटो-जयललिता और शशिकला

ज्ञात हो कि,  AIDMK के एक खेमे में जयललिता की मौत में साजिश का दावा किया जा रहा है. जयललिता के विधानसभा क्षेत्र आरके नगर में उपचुनाव के एक दिन पहले 20 दिसंबर को टीटीवी दिनाकरन ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें जयललिता हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं और न्यूज देख रही हैं. जयललिता गिलास में जूस पीती भी नजर आ रही हैं.
कहा  जा रहा है कि ये वीडियो शशिकला ने शूट किया था. टीटीवी दिनाकरन ने इस वीडियो के जरिए उन दावों का खंडन किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जयललिता से किसी ने मुलाकात नहीं की थी.

Browse

You may also like