0

राजस्थान के इस अस्पताल में चूहे बने नवजात बच्चों के लिए ख़तरा

Share

राजस्थान के जयपुर स्थित जनाना अस्पताल में चूहों का खुला आंतक है जहाँ नवजात बच्चों का वार्ड है वहाँ तो हालात बत से बत्तर हैं और इसका खुलासा किया है राजस्थान पत्रिका ने
Janana Hospital
नवजातों की मौत रोकने के मामले में सरकार भले बड़े बड़े दावे कर रही हो, लेकिन राजधानी स्थित जनाना अस्पताल के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं.


जनाना अस्पताल अब चूहों की गिरफ्त में है. जिन वार्डों में नवजात और प्रसूताएं हैं वहां हजारों चूहे हैं. इससे अस्पताल प्रशासन वाकिफ है, अस्पताल अधीक्षक प्रो. लता राजोरिया ने कहा, यह सौ साल पुराना अस्पताल है. दवाएं छिडक़वाते हैं लेकिन चूहे आ जाते हैं.
प्रो. डॉ. एम.आर. सोनगरा, कम्यूनिटी मेडिसिन ने बताया कि, चूहे के काटने से लेक्टोस्पारोसिस होता है, जो लीवर को डेमेज करता है. अस्पतालों में खिड़कियों से चुहे आ जाते हैं.