गुजरात में चुनावी पारा अपने चरम पर, सभी पार्टियों ने अपनी पूरी जान झोक रखी है हर पार्टी ताबड़ तोड़ रैलियां कर रही हैं. चुनावी रैलियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
जेतपुर ब्लॉक में आरक्षण,किसान और बेरोज़गारी मुद्दे के साथ परिवर्तन सभा में जुड़े लोग,भाजपा को जुठ बोलना,ज़ोर से बोलना और बार बार बोलने की आदत हैं।यह जनता अपने भविष्य के लिए आती हैं।में सिर्फ़ निमित बना हूँ।। pic.twitter.com/AxxeBl6yJ5
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 4, 2017
इसी क्रम में हार्दिक पटेल की सोमवार को सुरत में चुनावी रैली में भाजपा के खिलाफ बड़ी बात कही हैं. रैली के दौरान हार्दिक करीब पांच मिनट तक चुप खड़े रहे. इस रैली में भारी जन सैलाब भी उमड़ा. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वो कम से कम अपने किसी एक रिलेटिव को फोन करें और कहें कि वो भाजपा के खिलाफ वोट करें. रैली के दौरान हार्दिक करीब पांच मिनट तक चुप खड़े रहे. इस रैली में भारी जन सैलाब भी उमड़ा.
जसदन ब्लॉक में किसान सभा pic.twitter.com/vQ5y89rHj3
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 4, 2017
रैली में हार्दिक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहते हैं, ये सरकार आधुनिक भारत की बात करती है और डिजिटल इंडिया की बात करती है. लेकिन ऐसा नहीं है, मैंने अपने मोबाइल में 4जी रिचार्ज करवाया था लेकिन नेटवर्क 2जी के भी नहीं आते हैं, यहां भी घोटाला हुआ!’
जसदन ब्लॉक में आरक्षण और किसानों की क़र्ज़ा माफ़ी के साथ रेली
मूँगफली के सही दाम सरकार नहीं देती,किसानों की हालत बहुत ख़राब हैं।लेकिन अब किसानों की आवाज़ में भी आक्रोश हैं। pic.twitter.com/YJkxOv1AVt— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 4, 2017
हार्दिक पटेल ने गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों, स्कूल-कॉलेज और सरकारी संस्थानों में आरक्षण की मांग है. गुजरात में सत्तापक्ष भाजपा से संतुष्ट नहीं होने पर हार्दिक विपक्षी कांग्रेस का समर्थन करते नजर आए. पिछले महीने उन्होंने कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा भी की. तब उन्होंने अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को समर्थन देनी की बात कही थी.
ज़ोर,ज़ुल्मों की टक्कर से संघर्ष करना मेरा काम हैं।जेल और बदनामी से डरता नहीं हूँ।क्योंकि अधिकार के लिए लड़ना मेरा अधिकार हैं। pic.twitter.com/d91cYBNL0x
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 4, 2017
ध्यान रहे कि हार्दिक पटेल की रैली में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है.हार्दिक की सूरत रैली में उमड़ी भीड़ ने सभी के होश उड़ा दिये हैं. अभिसार देखना ये है, कि क्या ये भीड वोट में बदलेगी?