गुजरात विधानसभा चुनाव में परिणाम अपने पक्ष में न आने के कारण एक बार फिर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम की धांधली की आशंका जताई हैं.
हार्दिक पटेल काउंटिंग से पहले ही ट्वीटर पर EVM को लेकर तंज कस नजर रहे हैं, हालांकि उनके कुछ दावे गलत साबित हुए तो कुछ थोड़े बहुत सही.
अब उन्होंने ट्विटर पर सड़क किनारे बिखरे पड़े ईवीएम की तस्वीर के साथ लिखा कि रिकाउंटिंग की मांग उठते ही EVM भरी ट्रक पलटी, इस कांड को क्या नाम दें??
रिकाउंटिंग की मांग उठते ही EVM भरी ट्रक पलटी,इस कांड को कया नाम दे?? pic.twitter.com/qAw75cpfli
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 21, 2017
हार्दिक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ ईवीएम से भरी हुआ ट्रक ने भरूच के पास पलटी मारी, ड्राइवर को कुछ नहीं हुवा लेकिन EVM टूट गए हैं।’
EVM से भरी हुवी ट्रक ने भरूच के पास पलटी मारी,ड्राइवर को कुछ नहीं हुवा लेकिन EVM टूट गए हैं। pic.twitter.com/TVnwBsylWC
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 21, 2017
हालांकि हार्दिक के अलावा किसी ने भी इस तरह के किसी मामले की जानकारी नहीं दी हैं.