0

गाँव गाँव का नारा हैं, भाजपा को हटाना है – हार्दिक पटेल

Share

गुजरात चुनाव में कोई किसी से पीछे नहीं रहना चाहता है हर पार्टी हर नेता अपने आपको सबसे मजबूत दिखाने में लगा और अपने चुनावी अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. इसी क्रम में सोशल मिडिया का भी जमकर उपयोग किया जा रहा है.
हर नेता अपने आपकों और अपने समर्थकों की भीड़ जुटाने में लगा है गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी तीन ट्विटर पोस्ट के जरिये ये ही साबित करने की कोशिश की है शायद. वो जरूरी भी जब दो दिन पहले आये सर्वे में ये दिखाया गया कि, हार्दिक की पापुलरटी को लेकर कहा गया था कि कम हो गयी है शायद इसलिए ये फोटो. उन्होंने तीन ट्विट किये और पहले ट्विट में  लिखा कि, अमरेली ज़िल्ले के वड़ीया से कूकावाव की जन जागृति अभियान रेली में जुड़े हज़ारों लोग गाँव गाँव का नारा हैं,भाजपा को हटाना हैं.


दूसरा ट्विट में लिखा, अमरेली ज़िल्ले में जन जागृति अभियान रेली के दौरान कूकावाव ब्लॉक में किसान संवाद कार्यक्रम में जुड़ी महिलाएँ और किसान.


तीसरे में लिखा कि, अमरेली शहर में आरक्षण और किसानों के मुद्दे पर आयोजित जन जागृति अभियान रेली में जुड़ा शहर.


अब देखना ये है, कि हार्दिक की रैलियों में उमड़ रही ये भीड़ वोट में तब्दील होती है या नहीं ?

Exit mobile version