गुजरात में भाजपा ने बाजी मारली और मोदी और अमित शाह जीत गये. सरकार भी इनकी बन रही है
पर इस चुनाव में गुजरात दो धड़े में बंट गया. शहरी गुजरात ने मोदी जी के विकास पर मोहर लगा दी. और मान लिया की, वो ही विकास हैं.
उधर, ग्रामीण क्षेत्र और किसान क्षेत्र ने राहुल गाँधी के नारे को मान लिया की विकास पागल हो गया है
पुरे चनावी आंकड़े या यु कहे जीती हुई सीटों के आंकड़े तो ये ही बात कहते हैं.
सर राजदीप का ट्वीट भी यही बात कहता है.
55 seats of urban Gujarat: BJP 43, Cong 12; 127 rural seats: BJP 56, Cong 71. That is the story of #GujaratVerdict . A mirror cracked is the best way to describe it.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) December 18, 2017