जैसे –जैसे वोटिंग की तारीख नज़दीक आ रही है, गुजरात चुनाव का पारा इस कड़कड़ाती ठंड में गर्म होता जा रहा है. जैसा कि ख़बरें आ रही हैं, कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए हर बार की तरह आसान नज़र नहीं आ रहा है. कुछ अंदरूनी रिपोर्ट्स में स्थिति नाज़ुक देखने के बाद से भाजपा नेतृत्व ने गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 50 अन्य बड़े नेताओं की धुआंधार सभाओं का प्लान तैयार किया है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में एक के बाद एक, कई रैलियों को संबोधित करेंगे.
मोदी सबसे पहले भुज पहुंचेंगे, जहां वे आरआर लालन कॉलेज ग्राउंड में पहली रैली करेंगे. इसके बाद वे सौराष्ट्र के जसदण (राजकोट) जाएंगे और विछिया रोड पर एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी अमरेली के चलाला स्थित गायत्री मंदिर मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे. मोदी की आखिरी रैली सूरत के कडोदरा के हनुमान मंदिर में होगी।
Tomorrow I begin my rallies across Gujarat. My first rally will be in Bhuj, Kutch. This district is close to my heart. Its spirit of resilience after the 2001 quake was seen by the world. Since then, Kutch has seen record progress, which has benefitted all sections of society.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2017
Tomorrow I would address rallies in Jasdan, Dhari and Kamrej. Guided by the Mantra of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’ we are committed to taking Gujarat to even new heights of growth and building on the good work done in the last two decades in the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2017
गुजरात भाजपा प्रवक्ता भारत भाई पांड्या ने बताया है कि हर रैली को इस तरह से आयोजित किया गया है कि आसपास के पांच-छह विधानसभा क्षेत्रों के लोग इसमे शामिल हो सकें. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री गुजरात में 25 से 30 सभाओं को संबोधित करेंगे. 26 और 27 नवंबर को मोदी से पहले भाजपा के कई अन्य बड़े नेता पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली सुषमा स्वराज, योगी आदित्यनाथ और वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता शामिल हैं.