गूगल ने इमेज सर्च को लेकर एक बदलाव किया है. अपने प्लेटफॉर्म पर कॉपी राइट इमेज के अधिकारों को बरकरार रखने के लिए गूगल ने इमेज सर्च रिजल्ट्स से ‘व्यू इमेज’ बटन को हटा दिया है.गूगल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि ‘हम यूजर्स और यूजफुल वेबसाइट को कनेक्ट करने में मदद के लिए गूगल इमेज में कुछ बदलाव कर रहे हैं. व्यू इमेज बटन को हटाना इसी बदलाव में शामिल है.हालांकि, ‘विजिट’ बटन बरकरार रहेगा, तो यूजर उस वेबपेज पर जाकर तस्वीरें देख सकेंगे.’
कॉपीराइट एट्रिब्यूशन और डिस्क्लेमर भी होगा शुरू
रिपोर्ट के अनुसार, इमेज सर्च रिजल्ट में गूगल कॉपीराइट एट्रिब्यूशन और डिस्क्लेमर भी शुरू करेगा. व्यू इमेज बटन के हटने के बाद यूजर को अब तस्वीरों के लिए उस वेबसाइट के लोड करने का इंतजार करना पड़ेगा, जहां वह फोटो मूल रूप से मौजूद है. हालांकि, यूजर्स को इससे निराशा भी हो सकती है। व्यू इमेज बटन को हटाने के साथ-साथ गूगल ने ‘सर्च बाई इमेज’ बटन को भी हटा दिया है.
क्यों किया गया यह बदलाव
इसका पीछे गूगल का लक्ष्य या तो लोगों को पिक्चर्स लेने से रोकना है या जिस वेबसाइट पर इमेज है वहां तक ले जाना है. ऐसे इसलिए ताकि जिस वेबसाइट पर पिक्चर है वो एड सर्वे कर के रेवेन्यू कमा सके पब्लिशर्स के लिए यह अच्छी खबर है. लेकिन यूजर्स के लिए यह थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है. अब आपको वेबसाइट पर जाकर इमेज ढूंढ के लेनी होगी.वेबसाइट्स कभी-कभी राइट क्लिक कर के इमेज सेव करने का विकल्प बंद कर देती हैं.
बता दें कि यह बदलाव स्टॉक फोटो प्रोवाइडर गैटी इमेज के साथ गूगल की पार्टनरशिप के बाद देखने को मिल रहे हैं.गूगल ने हाल ही में गैटी इमेज के साथ मल्टी-ईयर ग्लोबल लाइसेंसिंग डील साइन की है. इस डील के बाद गैटी इमेज के कंटेंट को गूगल अपने तमाम प्रोडक्ट्स और सर्विस के साथ इस्तेमाल कर सकेगा.
क्या विकल्प है यूजर्स के पास
यह बटन यूजर्स के काफी काम आता था. जब आप कोई इमेज सर्च करते हैं तो सम्भावना होती है की आप उसका कहीं इस्तेमाल करना चाहते होंगे. अब आपको इमेज सेव करने के लिए ज्यादा स्टेप्स लेने होंगे.अभी भी यूजर्स के पास पिक्चर को फुल साइज में लेने के लिए के राइट क्लिक कर के नए टैब में ओपन करने का और व्यू इमेज का विकल्प मौजूद है. लेकिन विजिट साईट बटन अब ज्यादा विजिबल है तो यूजर्स अधिकतर समय वेबसाइट पर लैंड करेंगे.