0

"घूमर" गाने से हुआ था, गुजरात में मोदी-नेतान्याहू का स्वागत

Share

इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू  6 दिनों के भारत दौरे पर थे. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने ‘दोस्त’ नेतन्याहू को गुजरात ले गए. अहमदाबाद में नेतन्याहू और मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. इस मौके पर स्कूल छात्राओं ने ‘पद्मावत’ फिल्म के मशहूर गाने ‘घूमर घूमर’ पर प्रस्तुति भी दी.
घूमर गाने को लेकर है ये विवाद
फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ घूमर गाने के लेकर भी विवाद है. करणी सेना का कहना है कि फिल्म में जो घूमर नृत्य दिखाया गया है वह पूरी तरीके से गलत है. राजपूत समाज की महारानियां न तो इस तरह का नृत्य कभी करती थी और ना ही उनका पहनावा इस तरीके क्या होता था. साथ ही महिलाओं द्वारा जहां पर नृत्य किया जाता था, वहां पर पुरुषों की एंट्री तो कतई होती ही नहीं थी. फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने इस गाने पर डांस किया है.
ट्वीटर पर वायरल इस विडियो में छोटी छोटी लडकियां घूमर गाने पर परफॉर्म करती हुई दिख रही है.


ये बता दे कि पिछले दिनों ही करनी सेना ने घूमर गाने पर डांस करते बच्चों पर हमला कर दिया था.  सोमवार को पीएम मोदी की मेजबानी में नेतन्याहू के लिए लंच रखा गया था. इस दौरान राजकपूर और नरगिस की मशहूर फिल्म श्री 420 का गाना ईचक दाना बीचक दाना बजाया गया था. गाना सुनकर नेतन्याहू खुश हो गए थे.