एम्स ने जारी किया बुलेटिन – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाज़ुक

Share

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लगभग दो महीने से AIIMS में भर्ती हैं. उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. पीएम मोदी बुधवार की शाम में करीब सवा सात बजे एम्स पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके. इससे पहले एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत स्थिर है. उन्हें इंजेक्शन द्वारा एंटिबॉयटिक्स दिया जा रहा है.
अटल बिहारी वाजपेयी एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं. अटल बिहारी वाजपेयी  की सेहत (Atal Bihari Vajpayee Health) पर कुछ दिन पहले एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनकी सेहत स्थिर बताई गई थी.
दिल्ली में AIIMS की तरफ आने वाले अरविंद मार्ग पर भारी ट्रैफिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह – अगस्त क्रांति मार्ग का इस्तेमाल करें, AIIMS जाने वाली सड़कों से बचें.

एम्स ने नया बुलेटिन जारी किया है, जिसके मुताबिक, उनकी स्थिति पहले की तरह ही नाजुक बनी हुई है.

Exit mobile version