0

फ़िल्म निर्देशक दानिश खान ला रहे हैं "आतंकवादी कौन ? "

Share

फिल्म निर्देशक एवं शोर्ट फिल्म निर्माता दानिश खान लेकर आ रहे हैं, एक नया धमाका- “आतंकवादी कौन”. अपने ऐसे ही अलग विषयों पर फिल्म शोर्ट फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं “दानिश खान”.  उन्हें सन् 2007 में यूट्यूब स्टार अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोर्टफिल्म फेस्टिवल में उन्हें 14 अलग अलग अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. कन्ट्रोवर्सियल विषयों को चिन्हित कर उनमें फिल्म बनाने के लिए उन्हें जाना जाता है. पिछली डॉक्यूमेंट्री फिल्म  “Tragedy of Hyderabad” को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया. यह फिल्म 17 सितम्बर 1948 पर बेस्ड थी, जब लाखों मुस्लिम हैदराबाद में मारे गए थे. उनकी आगामी फिल्म “आतंकवादी कौन” का ट्रेलर बहुत ख्याति प्राप्त कर  रहा है, और पसंद भी किया जा रहा है. कई युनिवर्सिटीज़ और स्टूडेंट्स के द्वारा फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है. असल में फिल्म भारत- पाक रिश्तों पर आधारित है.फिल्म के डायलॉग कुछ कंट्रोवर्सियल विषयों जैसे लग रहे हैं,फिल्म की कहानी दुबई बेस्ड है, जहाँ भारत और पाकिस्तान के कर्मचारी एक साथ मिलकर कार्य करते हैं. पर कैसे उनकी दोस्ती टूट जाती है, जब उरी में हमला होता है और सब एक दुसरे पर आरोप लगाना शुरू कर देते है

फिल्म में दोनों देशों के लिए बहुत ही खुबसूरत एवं बोल्ड मैसेज है. -फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी सफ़लता के साथ पसंद किये जाने की उम्मीद दानिश और उनके साथियों को है. 20 मिनट की इस फिल्म के 2 सीन के ट्रेलर में दानिश खान ये साबित कर दिया है कि भारतीय सत्य को फ़ैलाने के लिए हमेशा ईमानदारी के साथ खड़े रहते हैं..बहुत से फिल्म फेस्टिवल्स में फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है.

देखें आतंकवादी कौन का ट्रेलर :-