देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल

Share

देश में बारिश और बाढ़ से अबतक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा नुकसान यूपी, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर पूर्वी राज्य असम और नागालैंड में हुआ है. वहीं केरल में पिछले 50 सालों में पहली बार बारिश से भीषण तबाही हुई है  एहतियातन राज्य के 24 बांधों को खोल दिया गया है.
केरल में बाढ़ और बारिश के कहर से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कोच्चि के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. यहां जान जोखिम में डालकर लोग गाड़ी चला रहे हैं.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र (एनईआरसी) के अनुसार उत्तर प्रदेश में 171, पश्चिम बंगाल में 170, केरल में 178 और महाराष्ट्र में अब तक 139 लोगों की मौत हुई है. वहीं, गुजरात में 52, असम में 44 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा 26 लोग लापता हैं. इनमें से 21 केरल और पांच पश्चिम बंगाल के हैं. बारिश से जुड़ी घटनाओं में 244 लोग घायल हुए हैं. असम में 11.45 लाख लोग बारिश और बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं. वहीं, 27,552 हेक्टेयर खेतों में लगी फसलों पर भी इसका असर पड़ा है.

Exit mobile version