0

भ्रष्टाचार में बीजेपी का विश्व रिकॉर्ड है – राहुल गांधी

Share

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई में में होने जा विधानसभा चुनाव को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जोरशोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. कर्नाटक की चार दिनों की यात्रा पर पहुंचे राहुल ने रविवार को कोप्पल पहुंचे. राहुल ने यहां लिंगायतों के प्रसिद्ध गवि सिध्देश्वर मठ के दर्शन किए. वहीं इसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला.
कोप्पल में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भ्रष्टाचार में बीजेपी का विश्व रिकॉर्ड है. सरकार ने वादे तो कई किए, मगर वादों को निभाना भूल गई.’


इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोप्पल में रैली से पहले रोड शो किया. चार दिनों की यात्रा के दौरान राहुल गांधी जगह-जगह जाकर रैली करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत के लिए हैदराबाद-कर्नाटक के 6 पिछड़ें ज़िलों को चुना. इन ज़िलों में होस्पेट, कोप्पल, रायचुर, यादगीर और गुलबर्गा शामिल हैं.
राहुल गांधी ने रैली की शुरुआत हॉस्पेट से की. रैली में काफी भीड़ थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये लोग पूर्व बीजेपी MLA आनंद सिंह के समर्थक थे जो कि अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

Exit mobile version