विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरने वाली और केंद्र की सतारूढ़ पार्टी जिनकी अधिकांश राज्यों में सरकार है उस पार्टी को विधानसभा के उप चुनाव में नोटा से विश्व की सबसे बड़ी और केंद्र की सतारूढ़ पार्टी जिनकी अधिकांश राज्यों में सरकार है उस पार्टी को विधानसभा के उप चुनाव में नोटा से कम वोट मिले हैं और वो सीट है चेन्नई के आरके नगर की विधानसभा सीट.
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी यानि भाजपा की. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन से खाली हुई चेन्नई के आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में केंद्र की भाजपा को ‘नोटा’ से भी कम वोट मिलने.
इस पर वरिष्ठ भाजपा के ही नेता ने तंज कसा है. राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं, ‘तमिलनाडु में भाजपा का रिकॉर्ड. एक राष्ट्रीय सत्तारूढ़ पार्टी को ‘नोटा’ से भी एक चौथाई वोट मिले हैं. ये जवाबदेही का वक्त है.’
TN BJP record: A national ruling party gets a quarter of NOTA’s vote. Time for accountability
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 24, 2017
Official EC Final Result: TTV #Dhinakaran at 89013 votes, #AIADMK's E. Madhusudhanan at 48306 votes, #DMK's N. Marudhu Ganesh at 24651, #BJP's Karu Nagarajan at 1417 votes at the end of counting. #Dhinakaran wins by 40707 votes #RKNagarElectionResult pic.twitter.com/01g7Qknx1h
— ANI (@ANI) December 24, 2017
ज्ञात रहे कि, उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरण 89013 वोट पाकर सबसे आगे रहे. AIADMK के उमीदवार मधुसूदन 48306 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे, वहीं डीएमके के मारुधु गणेश को 24651 वोट मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 1417 तो नोटा को 2373 वोट मिले हैं. देश के जाने माने पत्रकार संजय पुगारिया ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, आरके नगर के वोटर्स में हुमौर सेंस बहुत ही कम है.
Such a bad sense of humour of RK Nagar voters! NOTA 2373 and BJP 1417 votes! No Rashtra Prem at all? #RKNagarElectionResult
— Sanjay Pugalia (@sanjaypugalia) December 24, 2017