0

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को नोटा से भी कम वोट मिले- स्वामी

Share

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरने वाली और केंद्र की सतारूढ़ पार्टी जिनकी अधिकांश राज्यों में सरकार है उस पार्टी को विधानसभा के उप चुनाव में नोटा से विश्व की सबसे बड़ी और केंद्र की सतारूढ़ पार्टी जिनकी अधिकांश राज्यों में सरकार है उस पार्टी को विधानसभा के उप चुनाव में नोटा से कम वोट मिले हैं और वो सीट है चेन्नई के आरके नगर की विधानसभा सीट.
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी यानि भाजपा की. तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जे. जयललिता के निधन से खाली हुई चेन्‍नई के आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में केंद्र की भाजपा को ‘नोटा’ से भी कम वोट मिलने.

इस पर वरिष्ठ भाजपा के ही नेता ने तंज कसा है. राज्य सभा सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं, ‘तमिलनाडु में भाजपा का रिकॉर्ड. एक राष्ट्रीय सत्तारूढ़ पार्टी को ‘नोटा’ से भी एक चौथाई वोट मिले हैं. ये जवाबदेही का वक्त है.’


ज्ञात रहे कि, उपचुनाव में निर्दलीय उम्‍मीदवार टीटीवी दिनाकरण  89013 वोट पाकर सबसे आगे  रहे. AIADMK के उमीदवार मधुसूदन 48306 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे, वहीं डीएमके के मारुधु गणेश को 24651 वोट मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 1417 तो नोटा को 2373 वोट मिले हैं. देश के जाने माने पत्रकार संजय पुगारिया ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, आरके नगर के वोटर्स में हुमौर सेंस बहुत ही कम है.