0

औरंगजेब कौन..? पूछ रहे हैं जीतू पटवारी

Share
Avatar

भाजपा नेताओं के द्वारा कांग्रेस के वंशवाद पर बार- बार टीका टिपण्णी करने के बाद, कांग्रेस पार्टी के नेता व सचिव जीतू पटवारी ने भाजपा पर ही बड़ा आरोप लगा दिया.
उन्होंने इसके लिए वाकायदा ट्विट किया जिसमें लिखा कि, “कौन सा “वादा” अच्छा..? 1 – गांधी-नेहरु परिवार के 3 कांग्रेस अध्यक्षों में से 2 ने इस देश के लिए प्राण न्योछावर किये, 1 ने पीएम पद को त्यागकर भगवान महावीर के सिद्धांतों का पालन किया। 2 – जबकि मोदी जी ने पीएम पद के लिए भाजपा के पितामाह की ही राजनीतिक हत्या कर दी। औरंगजेब कौन..?”


एक दुसरे ट्विट में उन्होंने लिखा कि, “आज तक के कांग्रेस आज़ादी के बाद से अब तक केवल 3 कांग्रेस अध्यक्ष नेहरू-गांधी परिवार के हुये, वहीं 11 अध्यक्ष अन्य परिवार एवं पृष्ठभूमि से आये। अब भी भाजपा को कांग्रेस में वंशवाद दिखता है..? झूठे, अनर्गल और निराधार आरोप लगाना भाजपा की आदत बन चुकि है..?”


कौन हैं जीतू पटवारी
कांग्रेस के राष्टीय सचिव और गुजरात कांग्रेस के इंचार्ज, मध्य प्रदेश से MLA और नेशनल कांग्रेस प्रवक्ता भी हैं.