आंध्र प्रदेश की सरकार ने ट्रांसजेंडर्स के लिए बड़ा कदम उठाते हुए. घोषणा की कि,आंध्र प्रदेश में ट्रांसजेंडर्स को अब हर महीने 1500 रुपए पेंशन मिलेगी. 18 साल से अधिक उम्र के ट्रांसजेंडर्स इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट ने रविवार को इस नीति पर फैसला लिया.सरकार द्वारा तय की इस नीति में राज्य के 26,000 ट्रांसजेंडरों को फायदा मिलेगा. इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
आंध्र प्रदेश के कैबिनेट की इस योजना में ट्रांसजैंडर्स को भी राशन कार्ड, स्कॉलरशिप और पेंशन का मिलेगा फायदा. यही नहीं सरकार की इस स्कीम में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स कराए जाएंगे.
Andhra Pradesh Cabinet decided to put Transgender Policy in public domain to take suggestions from everyone. Transgenders of age above 18 years will be given a pension of Rs 1500.
— ANI (@ANI) December 17, 2017
ज्ञात रहे, सरकार द्वारा ट्रांसजेंडरों को पेंशन जैसी मूलभूत सुविधा देने की यह योजना इससे पहले केरल और ओडिशा शुरू कर चुके हैं. ऐसे में आंध्र प्रदेश अब तीसरा ऐसा राज्य है जो ट्रांसजेंडर को पेंशन देगा.