0

अमित शाह के कॉल के बाद, दूर हुई नितिन पटेल की नाराज़गी

Share

गुजरात में  पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के बाद मुश्किल में आई बीजेपी की दिक्कतें अब दूर होती दिख रही हैं. नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात करने के बाद आज से नए मंत्रालयों को पदभार संभालने का फैसला किया है. इससे पहले मनचाहा मंत्रालय न मिलने से नितिन पटेल नाराज बताए जा रहे थे.

नितिन पटेल ने कहा-

‘आज सुबह 7:30 बजे मुझे अमित शाह जी का फोन आया. उन्होंने कहा कि आपकी जो नाराजगी है वह हम समझते हैं और हम आपको ऐसे मंत्रालय जरूर देंगे जो आप की शोभा बढ़ाए. मुझे नया विभाग मिले इसके लिए गवर्नर को जो पत्र भेजा जाता है वह मुख्यमंत्री आज दोपहर तक भेज देंगे. इसीलिए मैं अभी अपना कार्यभार संभाल रहा हूं. मैं 40 साल से पार्टी से जुड़ा हूं. हमने अच्छा समय भी देखा है बुरा समय भी देखा है.’

नितिन पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि , पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अलग-अलग खबरें बाजार में फैला रही है कि नितिन भाई पटेल अगर ऐसा करेंगे, तो हम उन्हे मुख्यमंत्री बनाएंगे. मैं उन्हें कह देना चाहता हूं कि ऐसा कभी भी संभव नहीं हो सकता.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी खबरों के बीच हार्दिक पटेल ने उनकी कांग्रेस से बातचीत का न्यौता दे दिया था. हार्दिक ने कहा था कि अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने के लिए तैयार हैं तो वो कांग्रेस से उनके लिए बात कर सकते हैं. हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर बीजेपी उनकी इज्जत नहीं करती है तो उन्हें तुरंत पार्टी छोड़ देना चाहिए.

Exit mobile version