नागपुर में एक सौंदर्य प्रतियोगिता में पहुंचे अमन वर्मा और महिमा चौधरी

Share

पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2022 के माध्यम से नागपुर ने महिला सशक्तिकरण में सबसे बड़ा कदम देखा गया।

मैजेंटा आर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने 2 अगस्त 2022 को सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2022 का आयोजन किया था। इस शो की सेलिब्रिटी अतिथि बॉलीवुड दिवा महिमा चौधरी थीं और मेजबान बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा थे। दोनों हस्तियां का एक साथ नागपुर में  विशेष रूप से सौंदर्य प्रतियोगिता जैसे आयोजन के लिए आना प्रोग्राम और नागपुर शहर के लिए एक बड़ी कामयाबी थी। अमन वर्मा की होस्टिंग के कारण यह शो नागपुर के लिए  ऐतिहासिक  था, क्योंकि नागपुर में पहली बार एक सेलिब्रिटी होस्ट देखा गया।

मोनिका हर साल इस पेजेंट को करती हैं, कार्यक्रम का उद्देश्य हर उस महिला को जो बड़े सपने देखती है, उसे प्रोत्साहित करना है।मध्य भारत में यह वो मंच है जो महिलाओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करता है।

 

इस प्रोग्राम में पूरे भारत से 18 प्रतिभागी थे जो ऑडिशन के बाद क्वालिफाई हुए थे। यह कार्यक्रम नागपुर में 3 दिनों तक चला और इसमें टैलेंट राउंड, फिटनेस राउंड, फोटो-शूट, पर्सनल इंटरव्यू और रैंप वॉक जैसी कई गतिविधियों को शामिल किया गया। यह एक तरह का एकमात्र कार्यक्रम है जिसे नागपुर में भव्य सफलता और शानदार फीडबैक के साथ आयोजित किया गया है।

मिस विजेताओं में नागपुर की सुश्री अश्विनी सहरे- विजेता मिस इंडिया, भंडारा की सुश्री शिखा पिपलेवार- मिस इंडिया की पहली रनर अप, रायपुर की सुश्री सिमरन अरोड़ा- दूसरी रनर अप मिस इंडिया और इंदौर की सुश्री वसुधांशी- मिस इंडिया की तीसरी रनर अप हैं। मिसेज विजेताओं में नागपुर की श्रीमती श्वेता देशमुख-विजेता मिसेज इंडिया, नागपुर की श्रीमती पूर्णष्टि भोसले – मिसेज इंडिया की पहली रनर अप, रायपुर की श्रीमती निधि रावत- मिसेज इंडिया की दूसरी रनर अप और नागपुर की मिसेज नंदिनी नौकरकर- मिसेज इंडिया की तीसरी रनर अप रहीं। विजेताओं के साथ सभी 18 प्रतिभागियों को उप-शीर्षक और ताज दिए गए।

पेजेंट की संस्थापक श्रीमती मोनिका गणवीर हर साल इस कार्यक्रम को जारी रखने का इरादा रखती हैं और वह इस पेजेंट के माध्यम से बहुत सारी विवाहित और अविवाहित महिलाओं को प्रेरित करने की इच्छा रखती हैं।