सोशल मीडिया में आये दिन कोई न कोई झूठ और अफवाह का फैलाया जाना आम बात हो चुकी है. ख़ास तौर से हिन्दू मुस्लिम मुद्दों पर बहुत ही ज़्यादा फेक न्यूज़ मिल जाती हैं. हाल ही में कैराना उपचुनाव के परिणाम के बाद भी यही हुआ.
पत्रकार मोहम्मद अनस ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए इस सम्बन्ध में जानकारी दी. अनस लिखते हैं
कैराना की नवनिर्वाचित सांसद चौधरी तबस्सुम हसन के नाम से फेसबुक तथा ट्वीटर एवं वाट्सएप पर दंगाई एवं देश विरोधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा एक अफवाह फैलाई जा रही है कि उन्होंने अपनी जीत पर ,’ये अल्लाह की जीत तथा राम की हार है।’ बयान दिया है।
यह सरासर झूठी बात है। सांसद महोदया ने ऐसा कोई भी बयान नहीं जारी किया। कैराना के लाखों हिंदुओं ने उन्हें अपना मत देकर विजयी बनाया है। उन हिंदुओं के अराध्य प्रभु श्रीराम पर ऐसी अशोभनीय टिप्पणी उन्होंने नहीं की है बल्कि वे लोग जो इस झूठ को शेयर कर रहे हैं, यह उनकी चाल है। भगवान राम के नाम पर वे समाज को बांट कर सत्ता चाहते हैं। ऐसे लोगों को पहचान कर उनके मुंह पर सच का तमाचा मारिए।