सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

Share

23 मई 2019 – लोकसभा चुनाव 2019 की सात चरणों में वोटिंग 19 मई को समाप्त हो गई थी, आज 23 मई को परिणाम आयेंगे. पूरा देश इस बहुप्रतीक्षित चुनाव के परिणामों का इंतेज़ार कर रहा है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती प्रारंभ होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 5 साल के कार्यकाल के बाद भाजपा ने एक बार फिर मोदी सरकार का नारा दिया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफ़ेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए “चौकीदार ही चोर है” का नारा दिया था. जिसके जवाब में भाजपा ने “मैं भी चौकीदार” अभियान चलाया था. अब देखना ये है कि किसका नारा जनता ने अपनाया है.
एक तरफ़ जहाँ सत्ताधारी पार्टी भाजपा अंडरकरंट की बात कर रही है, तो वहीँ कांग्रेस बदलाव की बात कर रही है. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
चुनाव परिणाम आप चुनाव आयोग की वेबसाईट या फिर चुनाव आयोग की “ वोटर हेल्पलाईन” एप का इस्तेमाल करके देख सकते हैं. चुनाव परिणामों की सबसे सटीक जानकारी यहीं से प्राप्त होगी.

Exit mobile version