0

4G स्पीड में बहुत पीछे छूटा रिलायंस जियो, ये कंपनी बनी नंबर 1

Share

नेटवर्क स्पीड और कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिग्नल ने अपनी हालिया रिपोर्ट पेश कर दी है,भारत में टेलीकॉम सेक्टर में कड़ा मुकाबला चल रहा है. खासकर जियो और एयरटेल के बीच तो 4जी नेटवर्क को लेकर काटे की टक्कर है. स्पीड के मामले में जियो अब काफ़ी पीछे छूट गया है.
ओपन सिग्नल ने स्पीड के मामले में एयरटेल को बेहतर बताया है. स्पीड के मामले आईडिया, वोडाफोन जैसी कंपनियां जियो से आगे हैं. हालांकि कंपनी का कहना है कि 4जी स्पीड के मामले में देश की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है.
एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड की बात करें तो ये 9.31 Mbps के साथ नंबर वन है, आईडिया 7.27 Mbps स्पीड के साथ नंबर दो, वोडाफोन 6.98 Mbpsके साथ तीन पर है तो रिलायंस जियो सबसे पीछे 5.13 Mbps स्पीड के साथ है.
रिलायंस के लिए ये रिपोर्ट झटके से कम नहीं है क्योंकि अबतक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जियो एवरेज डाउनलोड स्पीड में नंबर वन रहा है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 4जी स्पीड में आइडिया पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे उपर रहा, जबकि वोडाफोन गुजरात और तमिलनाडु में सबसे आगे रहा.