राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर के पास यात्रियों से भरी एक बस बनास नदी में गिर गई.
कई गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना पर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने शोक संवेदना जताई है.
सवाई माधोपुर में हादसा सुबह 6:15 बजे हुआ। सवाई माधोपुर के पास दुब्बी इलाके में बनास नदी पर बने पुल पर हुआ .बस में करीब 60 यात्री थे और बस पूरी तरह से खचाखच भरी हुई थी. बस पुल से नदी में गिर गई.
लालसोट और कोटा मेगा हाईवे पर बनास नदी के पुलिया पर तेज गति से जा रही बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. दूब्बी नामक जगह पर करीब 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से यह हादसा हुआ है.
मरने वालों में 22 पुरुष, 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं.
Rajasthan: Total 26 bodies have been recovered so far. Rescue operation is underway to find any survivors: Subhash Mishra, CO, City on bus accident in Sawai Madhopur's Dubi pic.twitter.com/x8QCCTFED6
— ANI (@ANI) December 23, 2017
मौके पर तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं. बस को तोड़ कर उसमें से शवों को निकाला जा रहा है 6 घायलों का उपचार सवाई माधोपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से जयपुर से डॉक्टर सवाई माधोपुर के लिए रवाना किए गए हैं. डिविजनल कमिश्नर सुधीर कुमार और पुलिस आईजी आलोक वशिष्ठ मौके पर पहुंचकर पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी हैं. शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी संवदेना मृतकों के परिवारों के साथ है और राज्य सरकार राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है.
Anguished by the bus accident in Rajasthan's Sawai Madhopur district. My thoughts are with the families of the deceased. State Government is closely monitoring the situation, including rescue operations and providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 23, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं. राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें.
सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है| मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है| राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं| राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 23, 2017
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और हर संभव सहायता मुहैया करने के निर्देश दिए हैं.
दुब्बी बनास में हुए बस हादसे के दुखद समाचार से मन व्यथित हो उठा। अधिकारीयों से बात कर स्थिति की जानकारी ली एवं हादसे से प्रभावित लोगों को शीघ्रातिशीघ्र हर संभव सहायता उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 23, 2017