दिल्ली सरकार ने आज रात दिल्लीवालों से अपील की कि वे शहर में नमक की कमी की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सरकार ने आश्वासन दिया कि इस महत्वपूर्ण वस्तु की कोई कमी नहीं है। ज्ञात हो कि किसी ने ये अफवाह फ़ैला दी थी, की देश में और खासतौर से उत्तरभारत में नमक की भारी कमी आ गयी है ।फिर क्या था, जैसे मुनाफाखोरों को मौका मिल गया और दिल्ली में 400 रूपये तक नमक बिका !
हालात को देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि खाद्य आपूर्ति अधिकारियों और उपसंभागीय मजिस्ट्रेटों की टीमें शहर के बाजारों में घूम रही हैं जहां नमाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।