0

ओड़िसा – पत्नी का शव ले जाने के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस, 10 कि.मी. पैदल चला व्यक्ति

Share

भुवनेश्वर:  ओड़िसा  के कालाहांडी ज़िले के एक आदिवासी व्यक्ति को अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर करीब 10 किलोमीटर तक चलना पड़ा. व्यक्ति के साथ उसकी 12 वर्षीय बेटी भी थी. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने दाना माझी को अपनी पत्नी अमंग देई के शव को कंधे पर लादकर ले जाते हुये देखा. 42 वर्षीय महिला की मंगलवार रात को भवानीपटना में जिला मुख्यालय अस्पताल में टीबी से मौत हो गई थी. मौत के बाद अस्पताल प्रशासन उक्त व्यक्ति को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करा सका. कुछ ही दीं पूर्व “नवीन पटनायक” सरकार ने ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए “महापारायण” योजना की शुरुआत की थी. माझी ने बताया कि बहुत कोशिश के बावजूद भी उसे अस्पताल के अधिकारियों से किसी तरह की मदद नहीं मिली. इसलिए उसने अपनी पत्नी के शव को एक कपड़े में लपेटा और उसे कंधे पर लादकर भवानीपटना से करीब 60 किलोमीटर दूर रामपुर ब्लॉक के मेलघारा गांव के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ स्थानीय संवाददाताओं ने उन्हें देखा. संवाददाताओं ने जिला कलेक्टर को फोन किया और फिर शेष 50 किलोमीटर की यात्रा के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई.

Exit mobile version