0

कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त – 90 मृत , 250 से ज़्यादा घायल

Share
Avatar

कानपुर : कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास तड़के 3 बजे इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस ट्रेन (19321), दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कम से कम 97 लोगों की मौत हो गई और 226 घायल हुए हैं, जिनमें से 76 की हालत गंभीर बताई जा रही है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु हालात का जायज़ा लेने घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं.
कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा कि घायलों को इलाके में स्थित अस्पतालों में ले जाया गया है. सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 30 से ज्यादा एंबुलेंसें काम में लगा दी गई हैं. उन्होंने बताया कि 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी राहत एवं बचाव अभियानों में मदद कर रहे हैं.
 

हेल्पलाईन –

railway
 
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना – 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय-  05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी – 05101072, उरई- 051621072, कानपुर – 05121072, पुखरयां- 05113-270239