0

एक होकर ये रोक सकते हैं 2019 में मोदी और शाह का विजयरथ

Share

अभी देश के राजनीतिक गलियारों में विपक्षी गठबंधन की जो बात कांग्रेस कर रही है इसमें एक बात बड़ी अजीब सी लगती है जहां उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उपचुनाव में फुलपुर और गोरखपुर में अकेले मैदान में उतरी और अपना ज़मानत भी नहीं बचा पाई जबकि बसपा ने अपने परंपरा को कायम रखते हुए उपचुनाव नहीं लड़ी और सपा समर्थन दे कर ये साफ़ कर दिया के राजनिति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है.
जैसा की पता होना चाहिए बिना सपा- बसपा के विपक्षी गठबंधन सफ़ल नहीं हो पाएगा क्योंकि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, जो 2014 के लोकसभा चुनाव में पता चल चुका है, भाजपा अकेले उत्तर प्रदेश में 73 सीट जीतने में कामयाब हुई थी.
अब हम पिछे नहीं जाना चाहेंगे मैं आपको चार उन राज्यों का राजनीतिक समीकरण बता रहा हूं जहां पर कांग्रेस अपने क्षेत्रीय दलों पर निर्भर है, जहां कांग्रेस की कोई खा़सी अपनी ज़मीन नहीं है जिसमें उत्तर प्रदेश-80, बिहार-40, पश्चिम बंगाल-42, तामिलनाडु-39 जिसका कूल योग 201 सीट है और कांग्रेस के अभी इस 201 में केवल 8 सीट है इसमें ( सपा-बसपा, टीएमसी, डीएमके और राजद ) इन दलों को किनारे कर के कोई भी विपक्षी गठबंधन सफ़ल नहीं हो सकता है.
अब कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि इस दलों के साथ अभी तालमेल बनाकर और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भी आपसी सहमति बनाकर कोई ठोस क़दम लिया जाए जिससे सत्ताधारी दल के क़िले को भेदा जा सके ये चारों दल का विपक्षी गठबंधन में बहुत महत्व रखते हैं.