दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में महज 32 गेंदों में शतक जड़कर ट्रेंडिंग में है. यह टी-20 फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया क्रिस गेल के बाद दूसरा सबसे तेज शतक है. टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.
टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में आईपीएल में पुणे के खिलाफ 30 गेंदों में सैकड़ा लगाया था. पंत ने इस मुकाबले में 38 गेंदों पर 116 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक
30 balls – Chris Gayle v PWI, 2013
32 balls – RISHABH PANT v Himachal, Today
34 balls – Andrew Symonds v Middlesex, 2004
35 balls – LP van der Westhuizen v Kenya, 2011
35 balls – David Miller v BAN, 2017
35 balls – Rohit Sharma v SL, 2017
इस मैच में हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए जिसके बाद गौतम गंभीर और ऋषभ पंत ने 148 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर दिल्ली को जीत दिला दी. पंत का शतक किसी भी भारतीय द्वारा टी-20 में सबसे तेज शतक है. अपनी पारी में ऋषभ पंत ने 8 चौके और 12 छक्के जड़े.
गौरतलब है कि पिछले साल इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक जड़ा था. रोहित ने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी.
दिग्गजों के ट्वीट
पंत की बल्लेबाजी से फिरोजशाह कोटला मैदान में मौजूद दर्शकों के साथ क्रिकेटर युवराज सिंह भी अचंभित हो गए. युवराज यहां पंजाब के मैच के लिए पहुंचे हैं. युवराज ने ट्वीट किया, ‘अभी ऋषभ पंत के कमाल के शॉट और रोमांचक शतक बनते देखा.’
Just witnessed some outstanding hitting by @RishabPant777 scintillating ton #delhivshimachal
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 14, 2018
Rishabh Pant 100 runs in 32 balls (7×4, 10×6) Delhi 129/0 #DELvHP @paytm #ZonalT20 Scorecard:https://t.co/h8F4MV3kXR
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 14, 2018