0

वे तीन, जो बने केजरीवाल के "विश्वास" पात्र

Share

दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं. तीनों पर सांसद कांग्रेस के थे. (उनके नाम- परवेज़ हाशमी, करण सिंह और जनार्दन द्विवेदी) ये तीनों थे ही रहेंगे, क्योंकि अब कांग्रेस के पास दिल्ली विधानसभा में ज़ीरो सीट हैं. दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को चुना है.

तो अब आप भी जान लीजिए कि ये तीन हैं कौन-

 
संजय सिंह

संजय सिंह


संजय सिंह

  • मूलतः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले के रहने वाले संजय सिंह कभी स्ट्रीट हॉकर्स के लिए मुहिम चलाकर सुर्खियों में आए थे.
  • NGO सेक्टर के जरिए राजनीति में आये.
  • गोमती नदी को श्रमदान के ज़रिए साफ करने की पहल में संजय भी थे.
  • फिर इंडिया अगेंस्ट करप्शन के दौरान अन्ना हजारे से जुड़े.
  • फिर वहां से अरविंद केजरीवाल के साथ आये.
  • कभी चुनाव नहीं लड़े और संगठन का काम करते हुए बॉस के खास हो गए.
  • इतने खास? कि PAC में हैं.
  • उत्तर प्रदेश और बिहार के मामले AAP में संजय ही देखते हैं.
  • एक सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान रखने वाले संजय सिंह को आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधान सभा चुनावों में पार्टी का प्रभारी बनाया था.
  • संजय हमेशा फुल टाइम राजनीति करना चाहते थे और यह उनके लिए बड़ी सफलता है.

नवीन गुप्ता ICAI के वाइस प्रेसिडेंट हैं.

नारायण दास गुप्ता

  • दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)से B.Com करने वाले गुप्ता CA हैं. CA लोगों के नेता भी हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के वाइस चेयरमैन.
  • अमरीका स्थित बोर्ड ऑफ इंटरनैशनल फेडेरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स के लिए चुने गए पहले भारतीय है.
  • आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नारायण दास गुप्ता अमरीका में स्थित अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स के बोर्ड में चयनित होने वाले पहले भारतीय हैं.
  • नारायण दास गुप्ता ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स से बी.कॉम (ऑनर्स) किया है.
  • साल 2001 में आए गुजरात भूकंप के वक्त नारायण ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस समय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा फंड में 51 लाख रुपए की मदद पहुंचाई थी.
  • नारायण दास गुप्ता के नाम की घोषणा करते हुए मनीष सिसोदिया ने बताया कि नारायण दास चार्टर्ड अकाउंटेंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं.
  • देश की अर्थव्यवस्था पर नज़र रखने वाली कई संस्थाओं से जुड़े रहे हैं.
  • वे नेशनल पेंशन फंड स्कीम एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी के ट्रस्टी भी रहे हैं.
  • नारायण दास को जीएसटी के विशेषज्ञ के तौर पर भी जाना जाता है और उन्होंने अर्थव्यवस्था पर कई किताबें लिखी हैं.
  • GST के बड़े जानकार माने जाते हैं एनडी गुप्ता.
  • 68 साल के हैं.
  • अरविंद केजरीवाल के साथ NGO परिवर्तन के वक्त से जुड़े हुए हैं.
  • दो साल से AAP का खाता-बही देख रहे हैं.
सुशील गुप्ता 

सुशील गुप्ता

  • दिल्ली के एक समाजसेवी. स्कूल-अस्पताल चलाते हैं. बिरादरी वाले संगठनों में भी सक्रिय हैं.
  • सुशील गुप्ता कांग्रेस के नेता रह चुके हैं और साल 2013 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से मोती नगर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था.
  • आज आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने वाले सुशील गुप्ता ने उस समय आप के ही उम्मीदवार कुलदीन सिंह चन्ना के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था.
  • उस समय इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष सचदेव ने जीत दर्ज की थी.
  • सुशील गुप्ता पिछले 25 साल से दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब के चेयनमैन हैं.
  • इसके अलावा वे पिछले 13 साल से पंजाबी बाग को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
  • सुशील गुप्ता कॉलेज के दिनों में कांग्रेस की छात्र यूनिट एनएसयूआई के सदस्य रह चुके हैं, तीन महीने पहले तक वे कांग्रेस में ही थे.
  • आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट में दी गई जानकारी के अनुसार सुशील गुप्ता ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी काम किया है.
  • मनीष सिसोदिया ने बताया कि सुशील गुप्ता ने दिल्ली और हरियाणा में कई शैक्षणिक संस्थान शुरू किए जहां 15 हज़ार से ज़्यादा छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
  • इसके अलावा सुशील गुप्ता के चार बड़े चैरिटी अस्पताल भी चल रहे हैं.