0

बीजेपी ने अपने रास्ते बंद कर लिए हैं – उद्धव ठाकरे

Share

राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद 12 नवंबर की शाम को उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की। कांग्रेस और एनसीपी से बातचीत पर सवाल किये जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने खुलासा किया कि कल मतलब 11 नवंबर से शिवसेना की एनसीपी व कांग्रेस से बातचीत शुरू हुई है।

जब एक पत्रकार ने उद्धव का कांग्रेस के साथ जाने पर और फिलहाल सरकार के गठन कर पाने पर सवाल किया तो, उद्धव ठाकरे ने साफ शब्दों में कहा कि तीनों दल बैठकर कॉमन मिनीमम प्रोग्राम बनाकर सरकार का गठन करेंगे। आपको क्यों इतनी जल्दबाजी है, राजनीति है, 6 माहिने दिए हैं न माननीय राज्यपाल महोदय ने। बीजेपी ने अपने रास्ते बंद कर लिए हैं।

उद्धव ने कहा कि लोकसभा के पहले भी मैं अलग जा रहा था। बीजेपी सामने से आई, मैंने भी उनकी भावना का आदर किया सम्मान किया। और तब पूरे देश में ऐसा माहौल था, कि बीजेपी की सरकार नहीं आएगी, ज़्यादा से ज्यादा 210, 200, 220 सीटें आएंगी। और उस अंधेरे में मैं उनके साथ गया। तो बीजेपी ने मेरे से युति खत्म की है।

उद्धव ने फिर भाजपा को उस व्यक्त हुई बातों को याद कराते हुए कहा कि, बात उस व्यक्त हुई थी। अमल करो ! उन्होंने बीजेपी के उन शब्दों का जिक्र किया कि जब भाजपा ने सरकार नहीं बनाने का ऐलान किया था। तब उन्होंने हमें शुभकामना दी थी आघाडी के साथ जाने के लिए। अब हमें उनकी भावना का सम्मान करना चाहिये कि नहीं।

Exit mobile version