सोशल मीडिया ( social media) पर सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (javed habib) की एक वीडियो वायरल होने के बाद से वो लोगो के लिए आलोचना का विषय बने हुए हैं। हालांकि जावेद ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर करते हुए “सॉरी” (sorry) बोला और जावेद ने जो हरकत अपने सेमिनार में की उसके लिए लोगो से माफ़ी मांगी। बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमे जावेद हबीब एक महिला के बालों में थूक लगाकर बाल काटते नज़र आ रहें हैं।
“हँसाने के लिए ऐसा किया, सॉरी”
सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने और आलोचना झेलने के बाद जावेद हबीब (javed habib) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके मांफी मांगी हैं। जावेद ने कहा, “हमारे सेमिनार प्रोफेशनल होते हैं, और कभी कभी बहुत लंबे हो जाते हैं, इसलिए हँसाने के लिए कुछ न कुछ करना होता है। मैंने भी हँसाने के लिए किया। अगर आप, जो मैंने किया उससे नाराज़ हैं, तो मैं अपने दिल की गहराइयों से मांफी मांगता हूं।
जावेद हबीब का ये सेमिनार यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ था जहां जावेद ने मंच पर एक महिला के बालों में थूक लगाकर बाल काटने की हरकत की थी। बता दें कि महिला बागपत बड़ौत की रहने वाली पूजा गुप्ता (puja Gupta) हैं। जो अपना खुद का एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। जब मंच पर जावेद ने उनके बालो में थूक कर बाल काटने की कोशिश की तो उन्होंने बाल नहीं कटवाए।
महिला आयोग ने लिया एक्शन :
इस मामले को महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है और ट्विटर पर इसकी जानकारी भी दी। महिला आयोग (mahila ayog) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (rekha shrma)ने यूपी के डीजीपी से मामले की जांच और कार्यवाही की मांग की है। महिला आयोग के यूपी पुलिस को भेजे गए लेटर के मुताबिक जावेद हबीब की हरकत को गंभीरता से लिया गया है और इसकी कड़ी शब्दो में निंदा भी की गई।
बता दें कि जावेद हबीब एक सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं। वो हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के मालिक हैं जो देश भर में काम करता है। जावेद हबीब एक बाल विशेषज्ञ, व्यवसायी और TV. हस्ती के तौर पर जाने जाते हैं।
महिला ने वीडियो शेयर कर जताई आपत्ति :
इस बीच पूजा गुप्ता ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी बात सबके सामने रखी। उन्होंने बताया, की वो वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से अपना पार्लर चलाती हैं और वो जावेद हबीब के ट्रेनिंग सेमिनार में गयी थी। वहां जावेद ने उन्हें स्टेज पर बाल काटने के लिए इनवाइट किया। जावेद ने मंच पर कहा, की अगर आपके पास पानी न हो तो भी आप बाल काट सकते हैं।
जिसके बाद जावेद ने पूजा के बालों में थूक कर बाल काटने की कोशिश की, हालांकि पूजा ने बाल नहीं कटवाए। पूजा गुप्ता ने अपनी वीडियो में इसे मिसबिहेव बताया। इस बीच जावेद हबीब की हरकत के लिए ट्विटर पर उनकी खिंचाई की जा रही है।
सेमिनार में क्या हुआ था :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सेमिनार UP के मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई थी जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर अवेलेबल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर एक महिला बाल कटवाने के लिए बैठी हैं और जावेद महिला के बाल काटने के लिए तैयार हैं। इस बीच जावेद कहते दिखे की “मेरे बाल बहुत गंदे है क्योंकि मैंने शैम्पू नहीं किया।
For those who goes to Javed Habib's saloon pic.twitter.com/dblHxHUBkw
— Rishi Bagree (@rishibagree) January 5, 2022
इसके बाद उन्होंने कहा, की अगर आपके पास पानी न हो तब भी आप बाल काट सकते हैं, क्योंकि इसमें भी जान हैं। यह कहकर उन्होंने महिला के बालों में थूक दिया।” ट्विटर और सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद और महिला आयोग के एक्शन लेने के बाद जावेद हबीब ने वीडियो शेयर कर माफ़ी मांगी हैं।