0

"व्हाट्सअप पे" की भारत में लांचिंग पर क्यों हो रही है देरी ?

Share

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Whatsapp Pay इसी सप्ताह रोल आउट होने वाली थी, लेकिन कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक से हरी झंडी मिलनी बाकी है. पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी Whatsapp Pay पर सवाल खड़ा किया था. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने Whatsapp Pay के बीटा वर्जन की टेस्टिंग के लिए केवल 1 मिलियन यूजर्स की परमिशन दी है, जो कि भारत में व्हॉट्सएप के कुल यूजर्स का केवल आधा प्रतिशत है.
आपको बता दें कि वॉट्सऐप पे को मार्च तक ही लॉन्च होना था लेकिन फेसबुक-कैंब्रिज ऐनालिटिका स्कैंडल के बाद से यह अधर में है और इसके पीछे की वजह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का डेटा स्टोरेज को लेकर दिया गया आदेश है.
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन है जिसे वॉट्सऐप नहीं मानता है. रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे UPI ऐप्लिकेशन की तरह बैंकर्स का मानना है कि वॉट्सऐप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को नहीं मानता है. कुछ ऐसी ही बात पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने तब कही थी जब वॉट्सऐप पे का बीटा वर्जन आया था.

डाटा लोकेलाइजेशन बड़ी समस्या

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने व्हॉट्सएप की पेरेंट कंपनी फेसबुक को भारत में ही डाटा स्टोर करने के लिए सर्वर बनाने को कहा है. रिजर्व बैंक नें फेसबुक को यह आदेश कैंब्रिज ऐनालिटिका विवाद के बाद जारी किया था. गूगल तेज और फोन पे जैसे पेमेंटिंग एप अपने यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करते हैं, जबकि Whatsapp Pay के लिए ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है. सुरक्षा कारणों की वजह से ही व्हॉट्सएप के डाटा स्टोरेज नार्मस पर सवाल उठते रहे है. रिजर्व बैंक ने साफ जाहिर है कि इन पेमेंट सेवा प्रदाता कंपनियों को फाइनेनशियल डाटा को भारत में ही स्टोर करना होगा.

अन्य पेमेंटिंग एप्स के लिए चुनौती

हांलाकि व्हॉट्सएप ने इन समस्यायों के समाधान के लिए कुछ सार्थक कदम उठाएं हैं, जैसे कि भारत क्यूआर के अलावा यूपीआई एप्स को Whatsapp Pay के साथ जोड़ा गया है. व्हॉट्सएप अगर रिजर्व बैंक के सभी नार्मस मान लेती है और अपना पेमेंटिंग एप रोलआउट कर देती है तो पेटीएम समेत अन्य पेमेंटिंग एप के लिए समस्या खड़ी हो सकती है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप के पास 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं जो गूगल तेज, पेटीएम, फोन-पे के कुल यूजर्स से कहीं ज्यादा है.
बहरहाल अभी वॉट्सऐप की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मामला जो भी वॉट्सऐप पेमेंट की शुरुआत में देर होना पेटीएम और कंपनी के सीईओ के लिए राहत की खबर जरूर हो सकती है.

Exit mobile version