Share

बहुत शानदार है, Whatsapp का ये नया फ़ीचर

by Team TH · January 11, 2018

फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp ने इन अपडेट को गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए रोलआउट किया है.यह फ़ीचर लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.18.4 पर उपलब्ध है. WABetaInf ने इन अपडेट के बारे में जानकारी को सबसे पहले सार्वजनिक किया।.

Whatsapp ने चुपके से अपने बीटा वर्जन में साल का अपना पहला नया फीचर जोड़ दिया है. वॉट्सऐप का यह फीचर अभी केवल वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नया फ़ीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड बीटा यूज़र के लिए ही उपलब्ध है और भविष्य में जल्द ही आईओएस यूज़र के लिए भी इस फ़ीचर को उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है.

ये है नया फीचर,

  1. वॉट्सऐप वॉयस कॉल से वीडियो कॉल पर स्विच करने का.
  2. वॉट्सऐप ने वॉयस कॉल के दौरान वीडियो कॉल पर स्विच करने का बटन दे दिया है.
  3. इससे  यूजर अगर किसी के साथ वॉट्सऐप वॉयस कॉल पर होगा तो भी वह बिना कॉल कट किए वॉट्सऐप वीडियो कॉल कर सकता है.

कैसे काम करेगा ?

  • वॉयस कॉल के दौरान अगर किसी के साथ वीडियो कॉल पर स्विच करना चाहेंगे, तो दूसरे यूजर के पास इसकी रिक्वेस्ट जाएगी.
  • यूजर अगर वीडियो कॉल पर स्विच नहीं करना चाहता है तो वह वीडियो कॉल की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर सकता है.
  • अगर करना चाहता है तो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर सकता है.
  • अगर वॉयस कॉल के दौरान यूजर वीडियो कॉल की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देता है, तो वॉयस कॉल चलती रहेगी.
  • वॉयस कॉल से वीडियो कॉल पर स्विच करने का वॉट्सऐप का यह फीचर ग्रुप कॉल्स के लिए नहीं है.

Browse

You may also like