रियालिटी शो बिग बॉस वैसे तो हमेशा से चर्चा में रहा है, पर इस बार कुछ ज़्यादा ही चर्चा में है. कभी अनादर होने वालों झगडों के कारण तो कभी प्रतिभागियों के अंदर पनप रहे प्यार इश्क और मुहब्बत की वजह से बिग बॉस चर्चा में हैं. फिलहाल पुनीत और बंदगी के लिपलॉप किस के बाद शो और चर्चा में आ गया.
इस किस के बाद कुछ लोगों ने उसे उनका निजी मामला बताया तो किसी ने इसकी आलोचना की. आलोचना करने वालों का तर्क ये है, कि बिग बॉस एक पारिवारिक शो है. इसलिए इसे पारिवारिक ही रहने देना चाहिए, नाकि इसमें अश्लीलता परोसी जाए.
शार्ट फ़िल्म मेकर एवं डायरेक्टर शादाब सिद्दीक़ी ने इसी विषय पर एक ट्वीट किया, ट्वीट में उन्होंने #BiggBoss_अश्लील_है हैज़टैग का उपयोग किया, फिर क्या था यह हैज़टैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
क्या यही है हमारे देश की संस्कृति? बिग बॉस में ये जो फूहड़ता दिखाई जा रही है बंद करो। @BiggBoss @BeingSalmanKhan @ColorsTV #BiggBoss_अश्लील_है pic.twitter.com/VTUaaL2WTT
— Shadab Siddiqui (شاداب صدیقی) (@directorshadab) November 12, 2017
डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी के इस ट्वीट के बाद कुछ और ट्वीट आये
#BiggBoss_अश्लील_है क्यो की उस में ओम जैसे लोग है लोग जिन को लोग स्वामी कहते है
— We the people💙💛 (@parixitkakaiya) November 12, 2017
हम नहीं देखते BiggBoss क्यूंकी #BiggBoss_अश्लील_है
— Saurabh Singh (@sauravsingh_3) November 12, 2017
https://twitter.com/ShahidH13752799/status/929721750224375808
#BiggBoss_अश्लील_है
बाबूजी आलोकनाथ की अध्यक्षता मे इसकी जांच होना चाहिए— व्यंग्य 🏹 (@Vyangyabaazi) November 12, 2017
#BiggBoss_अश्लील_है @BeingSalmanKhan @BiggBoss अरे भाई, कुछ तो बच्चो का ख्याल करो.
— A G Bhesaniya (@agbhesaniya) November 12, 2017
https://twitter.com/Rajpal_Yaadav/status/929723945141620736
इस हैज़टैग के ट्रेंड होने के बाद यूट्यूब चैनल वायरल बालिवुड चैनल को दिए इंटरव्यू में शादाब ने पुनीत से सवाल किया कि “ मेरे भाई पुनीत ये क्या कर रहा है, ये एक रियलिटी शो है, घरों में सब देखते हैं इसी”. साथ ही उन्होंने अर्शी पर बोलते हुए कहा था, कि ये सब पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है. बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म में आने के बाद ख्याल रखना चाहिए कि आप कैसे रह रहे हैं.